प्रवीण कुमार देखेंगे बीएसएफ और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस महानिदेशक नियुक्त शत्रुजीत सिंह कपूर
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 14, 2026 23:05 IST2026-01-14T22:35:16+5:302026-01-14T23:05:00+5:30
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

file photo
नई दिल्लीः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को 31 अगस्त, 2028 तक के लिए एनआईए के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिसः शत्रुजीत सिंह कपूर, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी
सीमा सुरक्षा बलः प्रवीण कुमार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसीः राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी
STORY | Senior IPS officer Rakesh Aggarwal appointed NIA chief
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
Senior IPS officer Rakesh Aggarwal was on Wednesday appointed as the director general of the National Investigation Agency (NIA).
READ: https://t.co/EkCclpom6Gpic.twitter.com/wkbuXbCUpK
वे एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को एनआईए के महानिदेशक के रूप में 31 अगस्त, 2028 तक के कार्यकाल के लिए मंजूरी दे दी है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि है।
Praveen Kumar appointed DG BSF; Shatrujeet Kapoor takes charge as ITBP Director General. pic.twitter.com/gDqO2adP6g
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह मौजूदा आईटीबीपी महानिदेशक प्रवीण कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख बनाया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी कपूर इस समय अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
आईटीबीपी के मौजूदा प्रमुख प्रवीण कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को 30 सितंबर 2030, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।
Rakesh Aggarwal, a 1994-batch IPS officer of the Himachal Pradesh cadre, appointed as Director General of the NIA until August 31, 2028. pic.twitter.com/t8IgR2nYq5
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026