अगरतला, 23 मई त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन के घटक दल इंडिजीनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने अपने अध्यक्ष और मंत्री एन सी देबबर्मा पर कथित हमले के विरोध में त्रिपुरा आदिवासी इलाके स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) में 24 घंटे तक हड़ताल की।
पुलिस ने बताया कि राजस्व मंत्री देबबर्मा पर राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूर बेलबाड़ी में कथित तौर त्रिपुरा इंडिजीनियस प्रोग्रेसिव रीजनल अलायंस (टीआईपीआरए) के समर्थकों ने बृहस्पतिवार को हमला कर दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले के मंडई और खुमुलवुंग इलाके में करीब 20 समर्थकों ने हड़ताल की जो पुलिस के अनुरोध के बाद घर लौट गए।
पुलिस ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।