ताइक्वांडो में ओलंपिक चयन ट्रायल्स की निगरानी रखेगा आईओए

By भाषा | Published: April 10, 2021 09:01 PM2021-04-10T21:01:30+5:302021-04-10T21:01:30+5:30

IOA to monitor Olympic selection trials in Taekwondo | ताइक्वांडो में ओलंपिक चयन ट्रायल्स की निगरानी रखेगा आईओए

ताइक्वांडो में ओलंपिक चयन ट्रायल्स की निगरानी रखेगा आईओए

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो टीम के लिये चयन ट्रायल्स भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजाय भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा आयोजित किया जायेगा।

यह फैसला चयन ट्रायल्स स्वतंत्र और पारदर्शी हों, यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है क्योंकि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से मान्यता नहीं मिली है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस हफ्ते खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सीनियर अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद फैसला किया गया कि ताइक्वांडो और पैरा ताइक्वांडो में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिये चयन ट्रायल्स साइ द्वारा नहीं बल्कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कराये जायेंगे। ’’

साइ को पहले ये ट्रायल्स 15 से 17 अप्रैल तक कराने थे। साइ हालांकि वित्तीय सहायता सहित सभी जरूरी सहयोग मुहैया करायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOA to monitor Olympic selection trials in Taekwondo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे