INX मीडिया मामलाः कार्ति चिदंबरम को मुंबई लेकर पहुंची सीबीआई, इंद्राणी मुखर्जी से कराएगी सामना
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 4, 2018 13:46 IST2018-03-04T11:49:29+5:302018-03-04T13:46:14+5:30
जांच एजेंसियां कार्ति चिदंबरम को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।

INX मीडिया मामलाः कार्ति चिदंबरम को मुंबई लेकर पहुंची सीबीआई, इंद्राणी मुखर्जी से कराएगी सामना
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए रविवार को पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को मुंबई लेकर गई। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक कार्ति एयर इंडिया के विमान से सुबह आठ बजे मुंबई के लिए रवाना हुए। वहां कार्ति चिदंबरम को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। कार्ति को बुधवार को चेन्नई हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह लंदन से लौटे थे।
कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने 2007 में विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से निवेश के लिए मंजूरी दिलाने के लिए मुंबई की आईएनएक्स मीडिया से कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये की घूस ली थी। आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स मीडिया हो गया है और उस समय इसका संचालन पीटर और इंद्राणी मुखर्जी करते थे, दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं।
INX Media Case: #KartiChidambaram at Byculla jail in Mumbai; he will be brought face-to-face with Indrani Mukerjea and Peter Mukerjea, separately pic.twitter.com/zqtEn7GNQh
— ANI (@ANI) March 4, 2018
इस मामले में आरोपी इंद्राणी ने एक मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा था कि कार्ति उनसे दिल्ली के एक होटल में मिला था और एफआईपीबी मंजूरी के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी। अधिकारियों के मुताबिक, कार्ति का सामना मुखर्जी दंपति से भी कराया जाएगा, जो इस वक्त मुंबई की जेल में बंद हैं। सीबीआई की अदालत ने एक मार्च को कार्ति चिदंबरम को छह मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया था।
*IANS इनपुट्स