INX मीडिया मामला: नीति आयोग की पूर्व CEO और अन्य दो ने दायर की जमानत याचिका, जल्द होगी सुनवाई

By भाषा | Published: November 29, 2019 12:11 PM2019-11-29T12:11:05+5:302019-11-29T12:11:05+5:30

INX Media Case: Former CEO of the Policy Commission and two others filed a bail petition | INX मीडिया मामला: नीति आयोग की पूर्व CEO और अन्य दो ने दायर की जमानत याचिका, जल्द होगी सुनवाई

INX मीडिया मामला: नीति आयोग की पूर्व CEO और अन्य दो ने दायर की जमानत याचिका, जल्द होगी सुनवाई

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में जमानत पाने के लिए नीति आयोग की पूर्व सीईओ सिंधुश्री खुल्लर ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की। इसी मामले में वित्त मंत्री के पूर्व ओएसडी प्रदीप कुमार बग्गा और एफआईपीबी के पूर्व निदेशक प्रबोध सक्सेना ने भी जमानत याचिका दायर की।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ जल्द ही इस मामले में सुनवाई कर सकते हैं, जब मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल से पेश किया जाएगा। चिदंबरम फिलहाल धनशोधन के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

इससे पहले आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा। सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सीलबंद कवर के तीन सेट स्वीकार करे और कोर्ट के बहाने उन्हें सुरक्षित हिरासत में रखे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका भी खारिज की।

उधर, ईडी ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम की जमानत याचिका का उच्चतम न्यायालय में बृहस्पतिवार को विरोध किया। एजेंसी ने दावा किया कि वह जेल में रहते हुए भी मामले के अहम गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं। ईडी की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति आर भानुमति की अगुवाई वाली पीठ से कहा कि आर्थिक अपराध गंभीर प्रकृति के होते हैं क्योंकि वे न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं बल्कि व्यवस्था में लोगों के यकीन को भी ठेस पहुंचाते हैं।

Web Title: INX Media Case: Former CEO of the Policy Commission and two others filed a bail petition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे