INX media case: कोर्ट ने पी चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, ईडी की एक दिन की रिमांड की मांग खारिज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 04:47 PM2019-10-30T16:47:27+5:302019-10-30T16:57:54+5:30

INX media case: ईडी ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हें एक दिन के लिये हिरासत में देने का अनुरोध किया था। ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिदंबरम की हिरासत मांगते हुए अदालत से कहा कि वे उनके पास बचे एक दिन का प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहेंगे।

INX case P Chidambaram sent to custody till 13th November, ED application remand for one more day rejected | INX media case: कोर्ट ने पी चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, ईडी की एक दिन की रिमांड की मांग खारिज

पी चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया (फाइल फोटो)

Highlightsआईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को कोर्ट ने 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजाईडी की एक और दिन की रिमांड की मांग खारिज, सीबीआई ने 21 अगस्त को किया था गिरफ्तार

आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 13 नवंबर तक दिल्ली की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। हालांकि, कोर्ट ने बुधवार को ईडी की ओर से एक दिन की और रिमांड की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

ईडी ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हें एक दिन के लिये हिरासत में देने का अनुरोध किया था। ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिदंबरम की हिरासत मांगते हुए अदालत से कहा कि वे उनके पास बचे एक दिन का प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहेंगे।

चिदंबरम की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि एजेंसी ने 14 दिनों तक उनसे पूछताछ नहीं की। अदालत ने 24 अक्टूबर को चिदंबरम को आज तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था।

चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत मांगते हुए बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का भी रुख किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ के समक्ष याचिका पेश कर इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की। 


चिदंरबम ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में अपनी मुख्य जमानत याचिका के जरिए ही अंतरिम राहत की याचिका दायर की। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। यह मामला 15 मई 2017 को दर्ज किया गया।

यह मामला चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए 2007 में विदेशों से 305 करोड़ रुपये की निधि हासिल करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में कथित अनियमितिताओं से जुड़ा है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: INX case P Chidambaram sent to custody till 13th November, ED application remand for one more day rejected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे