दलित बच्ची के दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच पूरी, माता-पिता को हर समय सुरक्षा: पुलिस

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:37 IST2021-11-09T20:37:14+5:302021-11-09T20:37:14+5:30

Investigation in Dalit girl's rape and murder case completed, parents always protected: Police | दलित बच्ची के दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच पूरी, माता-पिता को हर समय सुरक्षा: पुलिस

दलित बच्ची के दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच पूरी, माता-पिता को हर समय सुरक्षा: पुलिस

नयी दिल्ली, नौ नवंबर पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि यहां नौ वर्षीय दलित बच्ची की कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में जांच पूरी कर ली गई है और उसके माता-पिता को 24 घंटे सुरक्षा दी जा रही है।

बच्ची के माता-पिता ने अदालत की निगरानी में जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति योगेश खन्ना को दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि आरोप-पत्र दाखिल करने के बाद मामले को निचली अदालत के समक्ष आरोप तय करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

अदालत ने मामले के विचाराधीन होने पर गौर करते हुए कहा कि इसमें और विचार करने के लिए कुछ और नहीं है तथा उसने माता-पिता की याचिका का निबटारा कर दिया।

नाबालिग दलित बच्ची की एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। उसके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और हत्या कर दी गयी। उन्होंने एक शमशान के पुजारी द्वारा बच्ची का अंतिम संस्कार किये जाने का आरोप भी लगाया।

अदालत ने 17 अगस्त को मामले में जांच के संबंध में यहां पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation in Dalit girl's rape and murder case completed, parents always protected: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे