मंत्री के फर्जी फेसबुक अकाउंट से भाजपा नेता से मांगे गए रुपये, जांच साइबर सेल को सौंपी गई

By भाषा | Updated: December 13, 2020 17:43 IST2020-12-13T17:43:01+5:302020-12-13T17:43:01+5:30

Investigation handed over to cyber cell by BJP minister's fake Facebook account | मंत्री के फर्जी फेसबुक अकाउंट से भाजपा नेता से मांगे गए रुपये, जांच साइबर सेल को सौंपी गई

मंत्री के फर्जी फेसबुक अकाउंट से भाजपा नेता से मांगे गए रुपये, जांच साइबर सेल को सौंपी गई

फिरोजाबाद (उप्र) 13 दिसंबर उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं फिरोजाबाद जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता से रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है।

भाजपा नेता की लिखित शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी।

एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को फर्जी फेसबुक अकाउंट से एक लिंक भाजपा नेता अमित गुप्ता को भेजकर मित्रता की गई और आज रविवार को उनसे 15,000 रुपये की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है।

उन्‍होंने कहा कि साइबर सेल के प्रभारी व उनकी टीम जल्दी इस मामले का खुलासा करेगी और फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले की गिरफ्तारी होगी।

भाजपा नेता एवं प्रवक्ता अमित गुप्ता ने बताया, ‘‘शनिवार रात करीब 10:00 बजे उनके फेसबुक अकाउंट पर राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह के फेसबुक खाते से मित्रता का अनुरोध आया जिसे उन्होंने स्‍वीकार कर लिया।’’

उन्‍होंने बताया कि रविवार को इस अकाउंट से हाय-हलो के कुछ देर बाद उनसे पूछा गया कि आप गूगल पे पर मौजूद हैं और उन्होंने जब इसका हां में जवाब दिया तो उधर से कहा गया कि मुझे एक काम है आप 15,000 रुपये गूगल पे के जरिये भेज दीजिए।’’

अमित गुप्‍ता ने बताया, ‘‘मैंने उसका जवाब यह कह कर दिया कि आप तो मंत्री हैं और कैबिनेट मंत्री होने के साथ-साथ जिले के प्रभारी भी हैं आपको रुपयों की क्या जरूरत पड़ गई। उधर से कहा अकाउंट में कम हैं, इसलिए चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी जानकारी फोन पर मैंने तत्काल प्रभारी मंत्री के निजी सचिव को दी।’’

गुप्‍ता ने कहा कि बाद में इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे को फोन पर बताने के बाद लिखित रूप से दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation handed over to cyber cell by BJP minister's fake Facebook account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे