बंगाल के अपर प्राइमरी स्कूलों में 14,339 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार 19 जुलाई से
By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:40 IST2021-07-16T22:40:13+5:302021-07-16T22:40:13+5:30

बंगाल के अपर प्राइमरी स्कूलों में 14,339 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार 19 जुलाई से
कोलकाता, 16 जुलाई पश्चिम बंगाल के अपर प्राइमरी स्कूलों में 14,339 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 19 जुलाई से शुरू होगा। यह जानकारी शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने दी।
उन्होंने कहा कि 15,406 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और चार अगस्त तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बसु ने संवाददाताओं से कहा कि उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ किया और इसे पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के 10,500 खाली पदों पर ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।