एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा, अब हर माह मिलेंगे 12,000 रुपये

By भाषा | Updated: January 5, 2021 16:53 IST2021-01-05T16:53:24+5:302021-01-05T16:53:24+5:30

Internship allowance of MBBS and BDS students increased, now you will get Rs 12,000 every month | एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा, अब हर माह मिलेंगे 12,000 रुपये

एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा, अब हर माह मिलेंगे 12,000 रुपये

लखनऊ, पांच जनवरी एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों का भत्ता उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की तरफ से मंगलवार को ट्वीट कर दी गयी जानकारी के अनुसार इंटर्नशिप के दौरान अब छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह 12,000 रुपये देने फैसला लिया है। भत्ते में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है।

ताजा फैसले के मुताबिक प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अथवा बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को वर्तमान में मिल रहे 7500 रुपयों की जगह अब प्रतिमाह 12,000 रुपये इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Internship allowance of MBBS and BDS students increased, now you will get Rs 12,000 every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे