ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू

By भाषा | Published: March 1, 2021 09:13 PM2021-03-01T21:13:16+5:302021-03-01T21:13:16+5:30

International Yoga Festival begins in Rishikesh | ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू

ऋषिकेश (उत्तराखंड), एक मार्च अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की सोमवार को यहां औपचारिक शुरुआत हो गयी।

उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि योग की कई विधाएं हैं।

उन्होंने कहा कि योग आत्मा को परमात्मा से तो जोड़ता ही है बल्कि पूरा विश्व भी इससे जुड़ता है।

उन्होंने कहा कि योग से सकारात्मकता आती है और सकारात्मकता से मनुष्य में रचनात्मकता आती है।

इससे पहले, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेन्द्र गिरी ने कहा कि वास्तविक योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का काम करता है।

बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना काल ने योग के महत्व को एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है।

उन्होंने कहा कि योग आपको रोगों से बचने में मदद करता है।

इस महोत्सव के आयोजक गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने कहा कि 1991 से प्रारंभ हुए इस महोत्सव में इस बार करीब 400 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International Yoga Festival begins in Rishikesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे