16 देशों ने कोविशील्ड को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दी मान्यता, अदार पूनावाला ने कहा- यात्रियों के लिए ये अच्छी खबर है

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 18, 2021 09:44 IST2021-07-18T09:38:16+5:302021-07-18T09:44:38+5:30

फ्रांस सहित कुल 16 यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन कोविशील्ड को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मान्यता दे दी । फ्रांस ने वैक्सीनेट लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिया है ।

international travel good news for travelers seriun institute adar poonawalla as 16 european countries recognise covisheild as acceptable vaccine for entry full list of countries | 16 देशों ने कोविशील्ड को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दी मान्यता, अदार पूनावाला ने कहा- यात्रियों के लिए ये अच्छी खबर है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsफ्रांस सहित 16 यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड को यात्रा के लिए दी मान्यताअदार पूनावाला ने कहा कि यात्रियों के लिए ये एक अच्छी खबर है यूरोपीय संघ के कई देश कोविशील्ड को मान्यता देने के पक्ष में नहीं थे

दिल्ली : फ्रांस ने शनिवार को एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन कोविशील्ड को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मान्यता दे दी । फ्रांस के अलावा 16 और यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड को अपनी मान्यता प्रदान की है । इससे महामारी के दौरान यात्री बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकते हैं । इसपर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि यह यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि 16 यूरोपीय देशों ने प्रवेश के लिए कोविशील्ड को मान्यता दे दी है । हालांकि टीका लगाए जाने के बावजूद प्रत्येक देश में प्रवेश के लिए अपने कुछ अलग नियम हो सकते हैं ।

 फ्रांस ने भी दी मान्यता 

यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों में कोविशील्ड को मान्यता देने के लिए हाल ही में व्यापक चर्चा हुई थी और इसमें कई देश वैक्सीन को मान्यता देने से इनकार कर रहे थे । जिन देशों ने कोविशील्ड क मान्यता दी है । उनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, लातविया, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड और हाल ही में फ्रांस ने भी इसे मान्यता दे दी है । फ्रांस ने शनिवार को पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा दिया लेकिन फ्रांस के विदेश मंत्रालय की ओर से उन देशों की सख्त सलाह दी गई, जिन्हें फ्रांस ने लाल सूची में रखा है कि वे फ्रांस में यात्रा नहीं कर सकते हैं । 

भारत में कोरोना की सबसे पहली वैक्सीन के रुप में कोविशील्ड को ही आपातकालीन मान्यता दी गई थी और उसके बाद देश में बड़े पैमाने पर इसकी डोज लोगों को दी गई । भारत के नागरिक जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों डोज ली है । उनके लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि वे अब आसानी से इन देशों की यात्रा कर सकते हैं । 
 

Web Title: international travel good news for travelers seriun institute adar poonawalla as 16 european countries recognise covisheild as acceptable vaccine for entry full list of countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे