Budget 2019: मोदी सरकार ने चल दिया राजनीतिक ब्रह्मास्त्र, मिडिल क्लास को होगा जबरदस्त फायदा, सेंसेक्स में 400 अंकों की उछाल 

By विकास कुमार | Published: February 1, 2019 12:46 PM2019-02-01T12:46:44+5:302019-02-01T13:07:33+5:30

BUDGET: मोदी सरकार के इस फैसले के बाद सेंसेक्स में 400 अंकों का जबरदस्त उछाल आया है.

INTERIM BUDGET: Modi Goverment tax rebate to MIddle class | Budget 2019: मोदी सरकार ने चल दिया राजनीतिक ब्रह्मास्त्र, मिडिल क्लास को होगा जबरदस्त फायदा, सेंसेक्स में 400 अंकों की उछाल 

Budget 2019: मोदी सरकार ने चल दिया राजनीतिक ब्रह्मास्त्र, मिडिल क्लास को होगा जबरदस्त फायदा, सेंसेक्स में 400 अंकों की उछाल 

मोदी सरकार के बजट से इस बार मिडिल क्लास को बहुत बड़ा तोहफा मिला है. सरकार ने इनकम टैक्स की सीमा को 2.5 लाख से 5 लाख कर दिया है. सरकार के इस कदम को राजनीतिक ब्रहमास्त्र माना जा रह है. पीयूष गोयल की घोषणा के बाद विपक्ष में हताशा और यहां तक कि राहुल गांधी के चेहरे पर निराशा देखी गई. जब इसकी घोषणा की गई तो नरेन्द्र मोदी काफी देर तक मेज थपथपाते रहे. सरकार की कई योजनाएं लोकलुभावना हैं, लेकिन चुनावी साल में इसका अंदाजा पहले ही हो गया था. मोदी सरकार के इस कदम से सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल आया है.



 

 पीयूष गोयल ने बजट भाषण के दौरान एलान किया है कि देश के 12 करोड़ किसानों छोटे किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने सरकार 500 रुपये देगी. जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है सरकार उन्हें सालाना 6 हजार रुपये सीधे उनकें बैंक खाते में भेजेगी. सरकार की इस योजना से अर्थव्यवस्था पर हर साल 1 लाख 20 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. सरकार यह पैसा कहाँ से लाएगी इसके लिए अभी तक कोई रोडमैप नहीं बताया गया है. इस योजना से सरकार को फिस्कल डेफिसिट को कण्ट्रोल करने में भी मुश्किलें आ सकती हैं. 



 

सरकार के इस कदम का पहले ही अंदाजा लगाया गया था. अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार किसानों और कृषि संकट को दूर करने के लिए कई योजनाएं ला सकती है. 

पीयूष गोयल संसद में बजट भाषण पेश कर रहे हैं. अपने भाषण के शुरूआती दौर में ही उन्होंने सरकार द्वारा किए गए योजनाओं का ब्योरा पेश कर रहे हैं. और इस दौरान पीएम मोदी का जोश भी देखने लायक है. हर एक सरकारी घोषणा के बाद पूरे जोर से मेज थपथपा रहे हैं. पीयूष गोयल इस दौरान लगातार सरकार की तरफ से किए गए काम का आंकड़ा पेश कर रहे हैं. उन्होंने जहां एनपीए में आई कमी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.


कुछ महत्त्वपूर्ण घोषणाएं 

_छोटे किसानों के हितों के लिए PM किसान योजना को मंज़ूरी दी गई है

-राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए मौजूदा वर्ष में 750 करोड़ रुपये आवंटित 

-12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ देने वाली PM किसान योजना दिसंबर, 2018 लागू होगी, सरकारी खजाने पर 75,000 करोड़ का बोझ आएगा 

 -दो हेक्टेयर तक ज़मीन वाले किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी जाएगी

गिनाई उपलब्धियां 

आवास योजना में 1 करोड़ 53 लाख घर हमने पांच वर्ष में बनाए जो पहले की अपेक्षा 5 गुना है: पीयूष गोयल
-पीएम आवास योजना के तहत बने 1.53 करोड़ घर

-सौभाग्य योजना के तहत हर घर को मिला मुफ्त कनेक्शन

 -143 करोड़ LED बल्ब उपलब्ध कराए गए  

-सरकार ने NPA कम करने की कोशिश की 

-आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की 53 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. इससे इलाज में 3000 करोड़ रुपए बचे हैं
 

English summary :
Modi Government tax rebate to Middle Class: This time the middle class got a big gift from the Modi government's budget. The government has reduced the limit of income tax from 2.5 lakh to 5 lakh.


Web Title: INTERIM BUDGET: Modi Goverment tax rebate to MIddle class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे