इजरायली दूतावास के बाहर बम विस्फोट के मददेनजर उप्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
By भाषा | Updated: January 29, 2021 23:39 IST2021-01-29T23:39:55+5:302021-01-29T23:39:55+5:30

इजरायली दूतावास के बाहर बम विस्फोट के मददेनजर उप्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
लखनऊ, 29 जनवरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर आज हुए बम विस्फोट के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार की रात बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपद के
प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें।
उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।