"नीतीश को गाली देने के बजाय तेजस्वी और लालू यादव उनके नाम का लॉकेट पहने", गिरिराज सिंह ने पिता-पुत्र पर किया एक साथ हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 23, 2024 07:37 AM2024-02-23T07:37:37+5:302024-02-23T07:41:20+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को गाली देने के बजाय तेजस्वी और लालू यादव को उनका लॉकेट पहनकर घूमना चाहिए।'

"Instead of abusing Nitish, Tejashwi and Lalu Yadav wore lockets in his name", Giriraj Singh attacked father and son together | "नीतीश को गाली देने के बजाय तेजस्वी और लालू यादव उनके नाम का लॉकेट पहने", गिरिराज सिंह ने पिता-पुत्र पर किया एक साथ हमला

"नीतीश को गाली देने के बजाय तेजस्वी और लालू यादव उनके नाम का लॉकेट पहने", गिरिराज सिंह ने पिता-पुत्र पर किया एक साथ हमला

Highlightsकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर किया एकसाथ हमला गिरिराज सिंह ने कहा कि 2015 में नीतीश ने लालू यादव और उनके बेटे को राजनीतिक जीवन दियालालू यादव वंशवाद की राजनीति में उलझे रहे और अब तेजस्वी यादव भी वही काम कर रहे हैं

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर बेहद तीखा तंज कसा। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, उसका जवाब नीतीश कुमार या उनके लोग देंगे।"

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "2015 में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे को राजनीतिक जीवन दिया था। नीतीश कुमार को गाली देने के बजाय तेजस्वी और लालू यादव को उनका लॉकेट पहनकर घूमना चाहिए।''

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों पर परिवारवाद की राजनीति में उलझने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव भी वंशवाद की राजनीति में उलझे रहे और तेजस्वी यादव के साथ भी ऐसा ही है। वे केवल जातिवाद करके सत्ता हासिल करते हैं और बाद में यह भाई-भतीजावाद में बदल जाता है। लालू जी भी वंशवाद की राजनीति में उलझे रहे और तेजस्वी यादव भी।"

इस बीच बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव और पिछली सरकार में उनके करीबी मंत्रियों के अधीन विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए जांच का आदेश दिया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बिहार सरकार की ओर से तेजस्वी यादव और पिछली सरकार में उनके करीबी मंत्रियों के अधीन विभागों के कामकाज की समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं।

इससे पहले फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने पूर्व महागठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि राजद राज्य में पार्टी के शासन के दौरान "भ्रष्ट आचरण" में लिप्त था, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इसकी जांच शुरू करेगी।

Web Title: "Instead of abusing Nitish, Tejashwi and Lalu Yadav wore lockets in his name", Giriraj Singh attacked father and son together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे