आईएनएस खुखरी सेवा से हटाया गया
By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:44 IST2021-12-24T19:44:43+5:302021-12-24T19:44:43+5:30

आईएनएस खुखरी सेवा से हटाया गया
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) खुखरी को 32 साल की सेवा के बाद सेवा से हटा दिया गया है। आईएनएस खुखरी स्वदेश निर्मित मिसाइल कोरवेट में से पहला था। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय के बयान में उल्लेखित किया गया है कि बृहस्पतिवार को विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में सूर्यास्त के समय राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना पताका उतार ली गई।
इस समारोह में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता और जहाज के कुछ सेवारत एवं सेवानिवृत्त कमांडिंग अधिकारी भी मौजूद थे।
यह कार्वेट 23 अगस्त 1989 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स द्वारा बनाया गया था और इसे पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।