गोवा में अस्पताल परिसर से विचाराधीन कैदी फरार

By भाषा | Updated: December 30, 2020 17:08 IST2020-12-30T17:08:38+5:302020-12-30T17:08:38+5:30

Inmates escaped from hospital premises in Goa | गोवा में अस्पताल परिसर से विचाराधीन कैदी फरार

गोवा में अस्पताल परिसर से विचाराधीन कैदी फरार

पणजी, 30 दिसंबर गोवा के मापुसा नगर स्थित जिला अस्पताल के परिसर से एक कैदी हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 28 वर्षीय आरोपी विवेक गौतम बाहर इंतजार कर रहे अपने एक साथी के साथ मंगलवार रात दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के साथी ने हवा में गोली भी चलाई।

अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवासी गौतम को पिछले साल जनवरी में डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे पेट दर्द तथा उल्टी की शिकायत के बाद उसे कोलवाले जेल के अधिकारियों ने जिला अस्पताल रेफर किया था।

उन्होंने कहा कि गौतम को अस्पताल ले जाते समय हथकड़ी लगाई गई थी और जब डॉक्टर ने उसकी जांच कर ली तब फिर से उसे हथकड़ी लगा दी गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जब डॉक्टर के पास से बाहर लाया गया तो वह हथकड़ी तोड़कर भागने लगा और एक कांस्टेबल ने उसका पीछा किया।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल जब गेट पार कर रहा था तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्च स्प्रे डालने की कोशिश की, लेकिन कांस्टेबल इसके बावजूद आगे बढ़ता रहा।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति स्कूटर लेकर खड़ा था जो आरोपी का इंतजार कर रहा था।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल जैसे ही आरोपी के नजदीक पहुंचा, स्कूटर सवार व्यक्ति ने देसी रिवॉल्वर से हवा में गोली चला दी और गौतम तथा मिर्च स्प्रे डालने की कोशिश करने वाला व्यक्ति, दोनों स्कूटर पर पीछे बैठकर फरार हो गए।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को बाद में घटनास्थल से एक कारतूस, मिर्च स्प्रे की बोतल और टूटी हुई हथकड़ी मिली।

उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inmates escaped from hospital premises in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे