कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में बुनियादी ढांचा नाकाफी हो सकता है: केंद्र

By भाषा | Updated: April 26, 2021 00:37 IST2021-04-26T00:37:33+5:302021-04-26T00:37:33+5:30

Infrastructure may be inadequate to deal with growing cases of Kovid-19: Center | कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में बुनियादी ढांचा नाकाफी हो सकता है: केंद्र

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में बुनियादी ढांचा नाकाफी हो सकता है: केंद्र

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए केंद्र ने रविवार को कहा कि वर्तमान बुनियादी ढांचा शायद इससे निपटने में नाकाफी साबित हो सकता है।

ऐसे में केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे स्थानीय स्तर पर उच्च संक्रमण दर या बिस्तर की अधिक आवश्यकता वाले स्थानों की पहचान करें और 14 दिनों के लिए स्थानीय रोकथाम उपाय अपनाएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय रोकथाम उपाय में प्राथमिक स्तर पर लोगों को घुलने-मिलने से रोकने के साथ ही तीन रणनीतिक क्षेत्रों में हस्तक्षेप करें, जिनमें रोकथाम, नैदानिक प्रबंधन और सामुदायिक मेल-मिलाप से रोकना शामिल है।

पिछले कुछ दिनों में बहुत अधिक संख्या में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों का हवाला देते हुए केंद्र ने कहा कि हालात को काबू करने के लिए राज्यों को तत्काल सख्त कोविड-19 प्रबंधन और रोकथाम उपायों पर विचार करने की आवश्यकता है।

इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infrastructure may be inadequate to deal with growing cases of Kovid-19: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे