सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टेलीग्राम पर अकाउंट खोला
By भाषा | Updated: September 14, 2021 13:35 IST2021-09-14T13:35:31+5:302021-09-14T13:35:31+5:30

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टेलीग्राम पर अकाउंट खोला
नयी दिल्ली, 14 सितंबर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर अपना अकाउंट मंगलवार को शुरू किया।
इसे ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ के तौर पर शुरू किया गया है, जो टेलीग्राम पर चैनल शुरू करने वाली कुछ सरकारी संस्थाओं में से एक है। इसका उद्देश्य केंद्र से संबंधित सूचना की पुष्टि करना और उसे उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना है।
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘‘इससे पहले तथ्यों की जांच के नाम पर टेलीग्राम पर फर्जी चैनल चल रहे थे। पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) ने इन फर्जी चैनलों को हटवा दिया।’’
‘पीआईबी फैक्ट चेक’ केंद्र सरकार का तथ्यों की जांच करने वाला इकलौता माध्यम है जिसकी स्थापना नवंबर 2019 में हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।