यात्रा नहीं करने वाले भी ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित, इसका मतलब कि सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है: जैन

By भाषा | Published: December 30, 2021 12:04 PM2021-12-30T12:04:25+5:302021-12-30T12:04:25+5:30

Infected with 'Omicron' even those who have not traveled, it means that it is spreading at the community level: Jain | यात्रा नहीं करने वाले भी ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित, इसका मतलब कि सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है: जैन

यात्रा नहीं करने वाले भी ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित, इसका मतलब कि सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है: जैन

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में से 46 प्रतिशत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं। वहीं, इनमें से 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है।

जैन ने कहा कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infected with 'Omicron' even those who have not traveled, it means that it is spreading at the community level: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे