इंद्राणी ने अदालत से पूछा, क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?

By भाषा | Published: October 17, 2018 01:26 AM2018-10-17T01:26:20+5:302018-10-17T01:26:20+5:30

इंद्राणी ने पिछले सप्ताह विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जगदाले के सामने स्वास्थ्य आधार पर नई जमानत याचिका दायर की।

Indrani asked the court, will the CBI take responsibility for my death? | इंद्राणी ने अदालत से पूछा, क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?

इंद्राणी मुखर्जी की फाइल फोटो

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यहां एक विशेष अदालत से पूछा, ‘‘क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?’’ 

इंद्राणी ने पिछले सप्ताह विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जगदाले के सामने स्वास्थ्य आधार पर नई जमानत याचिका दायर की। इससे पहले दो मौकों पर उनकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है।

सीबीआई की एक दलील पर जवाब देते हुए इंद्राणी ने कहा, ‘‘मैं दोषी साबित होने तक निर्दोष हूं। मैंने कोई अपराध किये बिना जेल में तीन साल गुजारे हैं। इसका मेरे स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?’’ 

उन्होंने अदालत से कहा, ‘‘पिछले तीन सप्ताह में मेरी स्वास्थ्य स्थिति में गंभीर बदलाव आया है। मेरे मस्तिष्क में कई परेशानियां आ गई हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था।’’ 

इंद्राणी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि मेरे मस्तिष्क में ऐसे बदलाव हुए हैं जो अब ठीक नहीं हो सकते। सीबीआई ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि बाहर उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

Web Title: Indrani asked the court, will the CBI take responsibility for my death?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे