Swachh Survekshan 2020: इंदौर लगातार चौथी बार बना सफाई में देश का नंबर-1 शहर, सूरत को दूसरा स्थान

By विनीत कुमार | Published: August 20, 2020 12:20 PM2020-08-20T12:20:33+5:302020-08-20T12:52:36+5:30

Swachh Survekshan 2020: मध्य प्रदेश के शहर इंदौर को एक बार फिर भारत के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। ये लगातार चौथी बार है जब इंदौर को ये खिताब दिया गया है।

Indore is India's cleanest city in Swachh Survekshan 2020 surat on second spot | Swachh Survekshan 2020: इंदौर लगातार चौथी बार बना सफाई में देश का नंबर-1 शहर, सूरत को दूसरा स्थान

Swachh Survekshan 2020: इंदौर देश का सबसे साफ शहर (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे साफ शहर, गुजरात का सूरत दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा, इंदौर 2017 से लगातार जीत रहा है सबसे साफ शहर का खिताब

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में इंदौर को एक बार फिर देश के सबसे साफ-सुथरे शहर के तौर पर चुना गया है। ये लगातार चौथी बार है जब इंदौर को सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पांचवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की। गुजरात का सूरत इस मामले में दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।

देश के 4,242 शहरों में किये गये इस सर्वेक्षण में कुल 1.9 करोड़ नागरिकों ने अपनी राय देकर भागीदारी की। देश के 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ झारखंड राज्य को घोषित किया गया। 

स्वच्छ सर्वेक्षण के पहले संस्करण में 2016 में भारत में सबसे साफ शहर का खिताब मैसूर को मिला था। इसके बाद लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया था।


वाराणसी गंगा किनारे बसा सबसे साफ शहर

इस बार कोविड-19 के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में देरी हुई है। 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का अभियान पूरा हुआ है। स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे नगरों की भी रिपोर्ट जारी की गई। इसमें वाराणसी को गंगा किनारे सबसे सबसे साफ शहर के तौर पर चुना गया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा, 'प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर है। लोकसभा में शहर का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए शहर के लोगों को प्रेरित किया है।'

Swachh Survekshan 2020: भारत के 20 सबसे साफ शहरों की लिस्ट

1. इंदौर
2. सूरत
3. नवी मुंबई
4. विजयवाड़ा
5. अहमदाबाद
6. राजकोट
7. भोपाल
8. चंडीगढ़
9. विशाखापट्टनम
10. वडोदरा
11. नासिक
12. लखनऊ
13. ग्वालियर
14. पुणे
15. ठाणे
16. आगरा
17. जबलपुर
18. नागपुर
19. गाजियाबाद
20. प्रयागराज

'अभी चौका मारा, छक्का भी लगेगा'

स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहर ने इस समय चौका मारा है और ये निश्चित रूप से अब भविष्य में छक्का भी लगाएगा।

Web Title: Indore is India's cleanest city in Swachh Survekshan 2020 surat on second spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे