इंदौर : मुरम के अवैध उत्खनन पर 3.21 करोड़ का जुर्माना

By भाषा | Updated: January 23, 2021 20:09 IST2021-01-23T20:09:38+5:302021-01-23T20:09:38+5:30

Indore: 3.21 crore fine for illegal mining of Muram | इंदौर : मुरम के अवैध उत्खनन पर 3.21 करोड़ का जुर्माना

इंदौर : मुरम के अवैध उत्खनन पर 3.21 करोड़ का जुर्माना

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 जनवरी जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मुरम का अवैध उत्खनन कर इसे खुले बाजार में बेचे जाने के मामले में एक व्यक्ति पर 3.21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि खनिज विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में शंकरलाल नामक व्यक्ति के खिलाफ मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के तहत यह अर्थदण्ड लगाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने गत 24 दिसम्बर को जिले के चिराखान गांव में 25,714 घन मीटर क्षेत्र में इस व्यक्ति द्वारा मुरम का अवैध उत्खनन पकड़ा था।

अधिकारियों ने बताया कि जांच से यह भी पता चला कि इस मुरम को खुले बाजार में बेचा जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indore: 3.21 crore fine for illegal mining of Muram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे