"इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर चलवाया था बुलडोजर", बोले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, पूछा क्या कांग्रेस नेताओं को है भूलने की आदत?

By आजाद खान | Published: May 8, 2022 01:46 PM2022-05-08T13:46:09+5:302022-05-08T14:43:37+5:30

अमित मालवीय ने ट्वीट कर मनीष तिवारी से लेकर राहुल गांधी घेरा है और कहा है कि या तो वे अपने अतीत को भूल गए है या वे गलत जानकारी रखते हैं।

Indira Gandhi was the first to bulldozer on minorities said BJP IT cell chief Amit Malviya asked whether Manish Tiwari to Rahul Gandhi amnesia | "इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर चलवाया था बुलडोजर", बोले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, पूछा क्या कांग्रेस नेताओं को है भूलने की आदत?

"इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर चलवाया था बुलडोजर", बोले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, पूछा क्या कांग्रेस नेताओं को है भूलने की आदत?

Highlightsअमित मालवीय ने कांग्रेस को ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने अमित तिवारी के आर्टिकल का जवाब दिया है। उनके मुताबिक, इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चलवाया था।

नई दिल्ली: बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने मनीष तिवारी के बुलडोजर पर लिखे एक आर्टिकल पर बोलते हुए कहा क्या कांग्रेस पार्टी में सभी को भूलने की आदत है। उन्होंने मनीष तिवारी से लेकर राहुल गांधी घेरा है और कहा है कि या तो वे अपने अतीत को भूल गए है या वे गलत जानकारी रखते हैं। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि आप नाजियों और यहूदियों को भूल जाइए, भारत में सबसे पहले इंदिरा गांधी ने अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चलवाया था। वे कहते है कि 1976 के आपातकाल के दौरान, इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चलवाया था। यह घटना उस समय घटी थी जब मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं का जबरन नसबंदी कराया जा रहा था और उनके विरोध करने पर तुर्कमान गेट पर उन पर बुलडोजर चलवाया गया था जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी। 

क्या कहा था मनीष तिवारी ने

इससे पहले मनीष तिवारी ने एक आर्टिकल के जरिए देश में हो रहे है बुलडोजर के इस्तेमाल पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में बुलडोजर ‘पसंद की गदा’ बन गया है। यह बुलडोजर लोगों के घरों और उनके रोजी-रोटी पर चलाया जा रहा है। उन्होंने देश में बुलडोजर के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट का भी जिक्र किया और कहा कि न्यालाय को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। मनीष तिवारी ने यह भी कहा था कि ‘बुलडोजर सिंड्रोम’ हमारे सिस्टम की संस्थागत हार्ड ड्राइव में घुस गया है। इनके इस आर्टिकल पर अमित मालवीय ने यह जवाब दिया है। 

नाजी से लेकर अब के अल्पसंख्यकों पर किया जा रहा है बुलडोजर का इस्तेमाल-मनीष तिवारी

मनीष तिवारी ने रविवार को अपने आर्टिकल के जरिए कहा था कि हर दौर में अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाने के लिए इस बुलडोजर का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने बताया कि बहुत पहले नाजियों ने इस बुलडोजर को यहूदियों के खिलाफ इस्तेमाल किया था, फिर इसके बाद यही बुलडोजर को फिलीस्तीनियों के लिए भी यूज किया गया था। अब इसी बुलडोजर को देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रयोग किया जा रहा है। मनीष तिवारी ने यह भी कहा था कि अब समय आ गया है जब उन देशी और विदेशी कंपनियों के खिलाफ खड़ा होने का जिनका बुलडोजर और जेसीबी अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। 

Web Title: Indira Gandhi was the first to bulldozer on minorities said BJP IT cell chief Amit Malviya asked whether Manish Tiwari to Rahul Gandhi amnesia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे