इंडिगो का सर्वर डाउन होने से हवाई अड्डों पर यात्री हलाकान, कंपनी ने जारी की एडवायजरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 12:49 PM2019-11-04T12:49:04+5:302019-11-04T12:50:01+5:30

इंडिगो ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि दुनिया भर में उनका सिस्टम डाउन है इस वजह से काउंटर पर भारी भीड़ लग सकती है। यात्रियों से सहयोगी की अपेक्षा है।

Indigo's server down, Passengers log line at airport counters, company issued a statement | इंडिगो का सर्वर डाउन होने से हवाई अड्डों पर यात्री हलाकान, कंपनी ने जारी की एडवायजरी

इंडिगो का सर्वर डाउन होने से हवाई अड्डों पर यात्री हलाकान, कंपनी ने जारी की एडवायजरी

Highlightsइंडिगो ने बताया कि सर्वर को वापस लाने की कोशिश की जा रही है।इंडिगो का सर्वर डाउन हो गया है। इस वजह से हजारों यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं।

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो का सर्वर डाउन हो गया है। इस वजह से हजारों यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं। कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि दुनिया भर में उनका सिस्टम डाउन है इस वजह से काउंटर पर भारी भीड़ लग गई है। माना जा रहै है कि अगर सर्वर सही नहीं हुआ तो दुनिया भर में कई उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं। इससे पहले जुलाई में सैकड़ों यात्रियों को एयरलाइंस का सर्वर खराब होने के कारण असुविधा हुई थी। उस समय बेंगलुरु में करीब 63 फ्लाइट आधे घंटे से अधिक समय तक देरी से उड़ी थीं।

कंपनी ने बताया कि सर्वर को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों से सहयोगी की अपेक्षा की की गई है। किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर मैसेज भेजने को कहा गया है। सर्वर डाउन होने की वजह से राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिली।

डीजीसीए ने इंडिगो को दिया था ये आदेश

डीजीसीए ने इंडिगो को अपने बेडे़ के 23 ए320 निओ विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन 19 नवंबर तक बदलने का शुक्रवार को निर्देश दिया। ऐसा नहीं होने पर विनियामक इन विमानों की उड़ानें रोक देगा। डीजीसीए ने इंडिगो को ऐसे सभी 97 विमानों में हर हाल में 31 जनवरी तक सुधरे हुआ पीडब्ल्यू इंजन लगाने के लिये भी कहा है।

Web Title: Indigo's server down, Passengers log line at airport counters, company issued a statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indigoइंडिगो