चेन्नई के ऊपर इंडिगो, वायुसेना विमानों के बीच हादसा टला
By भाषा | Updated: May 24, 2018 20:56 IST2018-05-24T20:56:34+5:302018-05-24T20:56:34+5:30
इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि की जिसकी उड्डयन नियामक ‘ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ’ द्वारा जांच की जा रही है।

चेन्नई के ऊपर इंडिगो, वायुसेना विमानों के बीच हादसा टला
मुंबई , 24 मई: चेन्नई के हवाई क्षेत्र में इंडिगो और वायुसेना के विमान एक दूसरे के बहुत करीब आ गये लेकिन वे टकराने से बच गये क्योंकि इंडिगो के पायलट के पास चेतावनी आई कि विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाया जाए।
सूत्र ने बताया कि यह घटना 21 मई की है जब दो विमान एक दूसरे से सिर्फ 300 फुट की दूरी पर आ गये।
‘ रेसोल्यूशन एडवायजरी ’ (आरए) पायलट को काकपिट में मिलने वाली खुद से उत्पन्न चेतावनी है जो पायलट से विमान को दूर करके टक्कर को टालने के लिए कहती है।
इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि की जिसकी उड्डयन नियामक ‘ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ’ द्वारा जांच की जा रही है।