समचार एजेंसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नौसेना का स्वेदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया है। यह पहली बार है जब कोई स्वदेशी लड़ाकू विमान किसी विमानवाहक पोत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई गई है।
एलसीए विमान को विमान वाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग करने को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। नौसेना ने के लिए तैयार किया गया यह देश पहला ऐसा विमान है। जिसने आइएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है। नौसेना शामिल किए जाने की दिशा में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रही है।
स्वेदेशी हल्के लड़ाकू विमान को आइएनएस विक्रमादित्य विमानवाहक पोत पर उतारने की कोशिश चल रही थी। जिसके बाद आज एलसीए विमान को विमानवाहक पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया है। किसी लड़ाकू विमान को कम जगह में उतारना काफी मुश्किल होता है।
एलसीए विमान का डैनों का आकार डेल्टा की तरह किया गया होता है। जिसके चलते इसका डिजाइन त्रिभुज की तरह लगता है। इनके विंग एरिया 38.4 वर्गमीटर और वजन 5,680 किलोग्राम है। ये विमान लगभग 9,500 किलोग्राम भार ले जाना में सक्षम होते हैं। साथ ही इसमें 800 लीटर के पांच टैंक बाहर से भी जोड़े जा सकते हैं। जिससे की ईंधन लेने के लिए जल्दी उतरना नहीं पड़ेगा। इन विमानों की मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर होती है। एलसीए विमान की खासियतों के कारण दक्षिण पूर्व एशिया के बहुत से देशों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई थी।