मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भारतीयों की जागरूकता बढ़ी है: सर्वेक्षण

By भाषा | Published: December 8, 2021 08:45 PM2021-12-08T20:45:41+5:302021-12-08T20:45:41+5:30

Indians' awareness of mental health has increased: Survey | मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भारतीयों की जागरूकता बढ़ी है: सर्वेक्षण

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भारतीयों की जागरूकता बढ़ी है: सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारतीयों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता में काफी वृद्धि हुई है। एक नए सर्वेक्षण में यह दावा करते हुए कहा गया है कि 2018 में 54 प्रतिशत के मुकाबले उत्तरदाताओं में से 92 प्रतिशत उपचार कराने के लिए सहमत हुए।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा स्थापित एक परोपकारी ट्रस्ट, लाइव लाफ फाउंडेशन (एलएलएल) के अध्ययन का मुख्य उद्देश्य 2018 में एलएलएल के पहले अध्ययन के बाद से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहार के संबंध में स्थिति परिवर्तन को समझना था।

शोध के लिए एलएलएल ने सत्व कंसल्टिंग को इस साल पांच अगस्त से नौ सितंबर के बीच नौ शहरों बेंगलुरु, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, पटना और पुणे के 3,497 उत्तरदाताओं का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी। शोध में कहा गया, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उपचार कराने की धारणा को बढ़ावा देने के लिए, सर्वेक्षण में शामिल 92 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे इलाज कराएंगे और मानसिक बीमारी के इलाज कराने के इच्छुक लोगों की मदद करेंगे। जबकि, 2018 में 54 प्रतिशत लोगों ने ही इसके लिए सहमति जताई थी।’’

एलएलएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनीशा पादुकोण ने कहा, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता अधिक स्वीकृति और संवाद कायम करने की कुंजी है। स्थापना के बाद से एलएलएल मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों के लिए स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर काम कर रहा है। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि धीरे-धीरे बदलाव शुरू हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indians' awareness of mental health has increased: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे