लाइव न्यूज़ :

जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन, पुनिया-फोगाट समेत कई खिलाड़ियों ने WFI पर लगाए गंभीर आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2023 15:49 IST

ओलंपिक में पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक फेडरेशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय दिग्गज पहलवान समेत कई पहलवान जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि फेडरेशन खिलाड़ियों के लिए उचित काम नहीं कर रहा है।रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हैं जो कि कैसरगंज से बीजेपी के सांसद भी है।

दिल्ली:भारत के कई मशहूर पहलवान बुधवार को राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, सोनम मलिक, संगीता फोगट और विनेश फोगट समेत कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। पहलवानों का आरोप है कि संघ उन पर तानाशाही कर रहा है जिसे वह नहीं सहने वाले। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने की मांग की है। 

इस दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से बजरंग पुनिया ने बात की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अब तानाशाही नहीं सहेंगे। पुनिया ने साफ तौर पर अभी अपनी मांग को साफ नहीं किया है लेकिन उन्होंने ट्वीट कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के प्रति नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हम करीब 3-4 बजे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है बल्कि फेडरेशन से हैं। 

वहीं, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ अपने साथी पहलवानों के साथ धरने पर बैठे हैं और हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी मांगे सभी के सामने रखेंगे। 

हम लड़ेंगे, पीछे नहीं हटेंगे- पुनिया  

ओलंपिक में पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक फेडरेशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं। इस संबंध में ओलंपिक विजेता पुनिया ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फेडरेशन खिलाड़ियों के लिए उचित काम नहीं कर रहा है जो उसे करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। अगर खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी है तो उसका निदान करना फेडरेशन का काम है लेकिन अगर फेडरेशन की खिलाड़ियों के लिए समस्या खड़ी कर दे तो उसके लिए क्या किया जाए। अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे। 

वहीं, साक्षी मलिक ने भी ट्वीट कर फेडरेशन का विरोध किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश के लिए मेडल लाते हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे कानून लगाकर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। 

बता दें कि मौजूदा समय में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हैं जो कि कैसरगंज से बीजेपी के सांसद भी है। वह साल 2011 से फेडरेशन के अध्यक्ष हैं। साल 2019 में लगातार वह तीसरी बार फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए हैं।

टॅग्स :Wrestling Federation of Indiaभारतसाक्षी मलिकSakshi Malik
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत