दुबई छोड़ने से पहले इंडियन लड़के ने आजमाई किस्मत, जीता 19 लाख डॉलर की लॉटरी

By भाषा | Published: July 5, 2018 01:16 AM2018-07-05T01:16:56+5:302018-07-05T01:17:30+5:30

पहले भी दुबई में केरल के ड्राइवर ने लॉटरी में 21 करोड़ रुपये जीते थे।

Indian Wins Lottery, Bought Ticket Before Boarding Flight From Abu Dhabi | दुबई छोड़ने से पहले इंडियन लड़के ने आजमाई किस्मत, जीता 19 लाख डॉलर की लॉटरी

दुबई छोड़ने से पहले इंडियन लड़के ने आजमाई किस्मत, जीता 19 लाख डॉलर की लॉटरी

दुबई, 5 जुलाई: संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में एक भारतीय ने 19 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है। उसे यूएई छोड़ते छोड़ते लाटरी में तकदीर आजमाने विचार आया था। अखबार खलीज टाइम्स ने आज यह जानकारी दी।

टोजो मैथ्यू केरल के है और सिविल इंजीनियर है। वह अबू धाबी में काम करते थे। उन्होंने 24 जून को भारत की उड़ान में बैठने से ठीक पहले हवाई अड्डे पर ही लाटरी का टिकट खरीदा था। उन्हें अपनी किस्मत खुलने की जानकारी कल मिली। 

खलीज टाइम्स ने मैथ्यू के हवाले से कहा , "मैंने 24 जून को भारत के लिए उड़ान भरने से अबू धाबी हवाई अड्डे पर टिकट खरीदा था। मैं अपनी पत्नी से मिलने के लिए यूएई से वापस जा रहा था । पत्नी को दिल्ली में नौकरी मिली है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है मैं जीत गया हूं। " 

दुबई में केरल का ड्राइवर बना करोड़पति, लॉटरी से जीत लिए 21 करोड़ रुपए

रिपोर्ट में कहा गया है कि मैथ्यू ने 70 लाख दिरहम यानी 19 लाख डॉलर जीते हैं। मैथ्यू ने कहा कि उसका केरल में घर बनाने का सपना है , जो काफी समय से अटका पड़ा है। अब इन पैसे से यह सपना हकीकत में बदल सकता है। 

मैथ्यू के अलावा नौ अन्य लोगों की 100,000 दिरहम यानी 27,000 डॉलर की लॉटरी लगी है। विजेताओं में पांच भारतीय , एक पाकिस्तानी और एक कुवैती नागरिक शामिल है।

इससे पहले अप्रैल में केरल के एक ड्राइवर ने 21.21 करोड़ रुपए लॉटरी से जीत लिए थे। 

Web Title: Indian Wins Lottery, Bought Ticket Before Boarding Flight From Abu Dhabi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे