कनाडा में 23 साल की भारतीय छात्रा को चाकू से गोदा, विदेश मंत्री ने अधिकारियों से कहा- परिवार के लिये वीजा की करें व्यवस्था

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2020 06:54 PM2020-01-24T18:54:39+5:302020-01-24T18:54:39+5:30

तमिलनाडु की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा मारपीट के दौरान उसकी गर्दन पर आरोपी ने चाकू से वार किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ट्रॉमा सेंटर भेजा, उसकी सर्जरी की गई है। बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर में छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

indian student stabbed in toronto jaishankar asks to officials for arranged family visa | कनाडा में 23 साल की भारतीय छात्रा को चाकू से गोदा, विदेश मंत्री ने अधिकारियों से कहा- परिवार के लिये वीजा की करें व्यवस्था

File Photo

Highlightsकनाडा के टोरंटो में एक अज्ञात हमलावर ने एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से टोरंटो हमले में घायल भारतीय छात्रा के परिवार के लिये वीजा की व्यवस्था करने को कहा। 

कनाडा के टोरंटो में एक अज्ञात हमलावर ने एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से टोरंटो हमले में घायल भारतीय छात्रा के परिवार के लिये वीजा की व्यवस्था करने को कहा। 

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, 'कनाडा के टोरंटो में एक भारतीय छात्रा राचेल एल्बर्ट पर गंभीर हमले की जानकारी से काफी स्तब्ध हूं । विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से उनके परिवार के लिये वीजा की व्यवस्था करने को कहा है । परिवार के सदस्य तत्काल +91 9873983884 पर सम्पर्क कर सकते हैं।' 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तमिलनाडु की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा मारपीट के दौरान उसकी गर्दन पर आरोपी ने चाकू से वार किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ट्रॉमा सेंटर भेजा, उसकी सर्जरी की गई है। बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर में छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

टोरंटो पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि संदिग्ध एशिया का मालूम पड़ता है और वह पांच फुट-नौ इंच या फिर पांच फुट-ग्यारह इंच के बीच है। पुलिस ऑपरेशंस ने एक फोन नंबर ट्वीट किया है, जिस पर केस से संबंधित जानकारी शेयर की जा सकती है। 

Web Title: indian student stabbed in toronto jaishankar asks to officials for arranged family visa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे