बिहारः गलवान घाटी में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिक के परिवार को वित्तीय सहायता, पटना पहुंच सीएम नीतीश और तेजस्वी से मिले केसीआर, 2024 पर भी चर्चा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 31, 2022 16:38 IST2022-08-31T16:37:21+5:302022-08-31T16:38:18+5:30
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर का कार्यक्रम गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों और हाल ही में हैदराबाद में हुए हादसे में मारे गए लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित हुआ।

तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी।
पटनाः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के परिवारों और हाल ही में एक आग दुर्घटना में मारे गए 12 बिहार श्रमिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर का कार्यक्रम गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों और हाल ही में हैदराबाद में हुए हादसे में मारे गए लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित हुआ। बिहार और तेलंगाना की सरकार सभी परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है।
Patna, Bihar | Telangana CM K Chandrashekar Rao along with Bihar CM Nitish Kumar & Dy CM Tejashwi Yadav provides financial assistance to the families of Indian soldiers who lost their lives in Galwan valley &to the families of 12 Bihar workers who died in a fire accident recently pic.twitter.com/P3CYpEOy8L
— ANI (@ANI) August 31, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके तेलंगाना के समकक्ष के चंद्रशेखर राव के बीच बैठक के दौरान 2024 लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई। तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर अपनी इस यात्रा के दौरान गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी। राव, बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भोजन की। जदयू प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा, ‘‘भाजपा को हराने के लिए यह दक्षिण और उत्तर के बीच एकता होगी।’’
नीतीश कुमार में विपक्ष को नई उम्मीद नजर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जदयू नेता के विचारों से सहमति व्यक्त की। तिवारी ने कहा, ‘‘केसीआर और नीतीश के बीच बैठक निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। विपक्ष के बीच एकता कायम करने में दोनों नेताओं की अहम भूमिका होगी।
राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से नीतीश का जाना हाल के दिनों में भाजपा के लिए सबसे बड़ा झटका है।’’ जदयू नेता कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ विकल्प के रूप में देखा जाता है। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबला होगा।”
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कुमार और केसीआर की प्रस्तावित मुलाकात को विपक्षी एकता के ‘कॉमेडी’ कार्यक्रम की ताजा कड़ी बताते हुए आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता का ‘कॉमेडी शो’ का ताजा ’एपीसोड’ (कड़ी) होगा।”