यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे अपनी इस सुविधा में करने जा रहा बदलाव, जुलाई से होगी लागू 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 12, 2018 04:46 AM2018-05-12T04:46:26+5:302018-05-12T04:46:26+5:30

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे जुलाई से अपनी एक सुविधा में बदलाव करने जा रही है।

indian Railways plans catering reforms to serve airline like food on trains | यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे अपनी इस सुविधा में करने जा रहा बदलाव, जुलाई से होगी लागू 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे अपनी इस सुविधा में करने जा रहा बदलाव, जुलाई से होगी लागू 

नई दिल्ली, 12 मईः अगर आप भारतीय रेलवे से यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जानना जरूरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपनी कैटरिंग सेवा में सुधार शुरू करने का फैसला किया है। जहां तक कई यात्रियों को ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने से शिकायत रहती थी उसको लेकर रेलवे बोर्ड ने कदम उठाया है।  

बोर्ड ने प्रीमियम ट्रेनों में खाना की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कहा है और इस जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। प्रीमियम ट्रेनों के सभी यात्रियों को जुलाई से विमानों में परोसे जाने वाले भोजन की तरह सुविधा मिलेगी।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने बताया कि जुलाई से राजधानी, शताब्दी और दूरंतों जैसी प्रीमियम ट्रेनों में प्रयोग के आधार पर और बाद में अन्य सभी ट्रेनों में उच्च गुणवत्ता वाला और स्वादिष्ट खाना परोसा जाएगा। 

उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, 'मेनू सामान्य रहेगा। यह कॉम्बो मील के रूप में हो सकता है। इसमें दो से तीन सामग्री विमानों में परोसे जाने वाले भोजन की तरह होगी। भोजन की गुणवत्ता बहुत अच्छी रहेगी और यह स्वादिष्ट होगा।' 

उन्होंने कहा कि मौजूदा मेनू में छह - सात सामग्री होती है लेकिन कई बार गुणवत्ता कम होती है। रेलवे परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रहा है। भोजन तैयार करने में की जाने वाली गड़बडी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 

Web Title: indian Railways plans catering reforms to serve airline like food on trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे