Indian Railways Update: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

By वैशाली कुमारी | Published: July 10, 2021 10:27 AM2021-07-10T10:27:37+5:302021-07-10T10:27:37+5:30

उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 11 जुलाई से कई कई ट्रेनों के समय मे बदलाव किया जाएगा। इस ट्वीट में रेलवे ने यह बताया है कि चंडीगढ़, मदुरै, जम्मू, कटरा जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा।

Indian Railways latest News: Indian Railways has changed the timings of many trains, see the complete list here | Indian Railways Update: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव कर रही है।

Highlights उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 11 जुलाई से कई कई ट्रेनों के समय मे बदलाव किया जाएगाएक प्रेस रिलीज के अनुसार, 16 दिनों का यह दौरा 18 सितंबर, 2021 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगाभारतीय रेलवे ने चार धाम के लिए एक विशेण ट्रेन संचालित करने का लिया फैसला

भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव कर रही है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 11 जुलाई से कई कई ट्रेनों के समय मे बदलाव किया जाएगा। इस ट्वीट में रेलवे ने यह बताया है कि चंडीगढ़, मदुरै, जम्मू, कटरा जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर ट्रेनों की समय सारिणी की जांच कर लें। इसके साथ ही पैसेंजर रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in या NTES मोबाइल एप पर भी जा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कि है जिनका समय 11 जुलाई से बदल जाएगा:

2687 मदुरै जंक्शन - चंडीगढ़ सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक विशेष: 11 जुलाई से समय बदला जाएगा।

04887 ऋषिकेश-बाड़मेर महोत्सव विशेष: 12 जुलाई से बदला जाएगा समय।

04888 बाड़मेर महोत्सव विशेष-ऋषिकेश : 12 जुलाई से बदला जाएगा समय।

09804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा जंक्शन मेल एक्सप्रेस स्पेशल : 15 जुलाई से बदला जाएगा समय।

01450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल : 15 जुलाई से बदला जाएगा समय।

02688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक विशेष: 16 जुलाई से समय बदला जाएगा।

चार धाम के लिए विशेष ट्रेन

बता दें कि इस बीच भारतीय रेलवे ने सितंबर में चार धाम सहित कई शीर्ष पर्यटन स्थलों के लिए एक विशेष ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। रामायण सर्किट पर संचालित श्री रामायण यात्रा ट्रेन की सफलता के बाद आईआरसीटीसी ने देखो अपना देश डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा एक और लोकप्रिय तीर्थ यात्रा सर्किट चारधाम यात्रा शुरू की है।

एक प्रेस रिलीज के अनुसार, 16 दिनों का यह दौरा 18 सितंबर, 2021 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा और बद्रीनाथ की यात्रा को कवर करेगा। इस यात्रा में माना गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, जगन्नाथ पुरी, पुरी का गोल्डन बीच, पुरी का समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, धनुषकोडी सहित रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश, शिवराजपुर समुद्र तट और बेट द्वारका जैसे पवित्र स्थल शामिल है। वहीं इस दौरे पर यात्रीगण करीब 8500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।  

स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में है आधुनिक विशेषताएं

वही अगर हम स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन कि इंन्टीरियर के बारे में बात करें तो इसमे दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर बेस्ड वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई अच्छी विशेषताएं हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में पूरी तरह से एयर कन्डीशन कि व्यवस्था है और यह दो प्रकार के आवास प्रदान करेगी- 1st AC और 2nd AC । इस  ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

Web Title: Indian Railways latest News: Indian Railways has changed the timings of many trains, see the complete list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे