खुशखबरी! यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे स्टेशन पर मिलेगी 80% सस्ती दवाएं

By एसके गुप्ता | Updated: February 23, 2020 09:05 IST2020-02-23T09:05:55+5:302020-02-23T09:05:55+5:30

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने लोकमत समाचार से बातचीत में कहा कि रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर दवा दोस्त योजना की शुरुआत की है.

Indian railways: 80% cheaper medicines will be available at railway station | खुशखबरी! यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे स्टेशन पर मिलेगी 80% सस्ती दवाएं

भारतीय रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली और राजस्थान के करीब 10 रेलवे स्टेशनों पर यह सेवा शुरू की गई है.ल्द ही 'दवा दोस्त' नागपुर, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, नासिक के रेलवे स्टेशनों पर भी आरंभ हो जाएगी.

आप रेल में सफर कर रहे हों या नहीं, लेकिन अगर आपके घर के बगल में मौजूद रेलवे स्टेशन पर 'दवा दोस्त' की दुकान है तो आपको बाजार से 80 फीसदी सस्ती दवाएं मिल सकती हैं. रेलवे ने यात्रियों को 80 फीसदी तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नई पहल शुरू करते हुए दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर 'दवा दोस्त' की शुरुआत कर दी है. यहां जेनरिक दवाएं ही मिलेंगी, जो बाजार से करीब 80 फीसदी तक सस्ती होंगी.

दिल्ली और राजस्थान के करीब 10 रेलवे स्टेशनों पर यह सेवा शुरू की गई है. जल्द ही 'दवा दोस्त' नागपुर, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, नासिक के रेलवे स्टेशनों पर भी आरंभ हो जाएगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने लोकमत समाचार से बातचीत में कहा कि रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर दवा दोस्त योजना की शुरुआत की है. आगे चलकर इसे देश के अन्य राज्यों में भी शुरू करने की योजना है. दवा दोस्त दुकान पर केवल रेलवे यात्री ही नहीं आसपास रहने वाले लोग भी डॉक्टर का लिखा पर्चा दिखाकर दवा ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि जेनरिक दवा की तय कीमत से भी यहां 80 फीसदी तक सस्ते दामों पर जेनरिक दवा लोगों को दी जाएंगी. इस योजना का उद्देश्य भारतीयों के लिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना आसान बनाना है।

पल्स हेल्थ क्योस्क और मसाज चेयर से मिलेगी राहत 

उत्तर रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पल्स हेल्थ क्योस्क लगाया है. यह विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस पैरामीटर्स (बॉडी कम्पोजिशन एनालिसिस और ब्लड प्रेशर आदि) को मापता है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके और लोगों को उनकी जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के संकेत दिए जा सकें. क्योंकि, इस क्योस्क में जाने के बाद कुछ ही मिनटों में यात्री को एक विस्तृत स्वास्थ्य रिपोर्ट मिल जाएगी. यह मशीन आनंद विहार टर्मिनल पर चालू है. इसके अलवा यहां रोबोकुरा मसाज चेयर लगाई गई हैं.

इन चेयर पर 3 डी मसाज रोलर्स लगे हैं जो लॉन्ग मसाज ट्रैक लाइन है. यह शरीर को अधिकतम मसाज कवरेज देती है. यह यात्रियों की थकावट दूर करने में सहायक सिद्घ हो रही है. इसके अलावा यात्रियों को हेल्दी फूड देने के लिए आनंद विहार स्टेशन पर 'ईट राईट स्टेशन' शुरू किया गया है. उत्तर रेलवे का यह पहला एफएसएसएआई से सर्टिफाइड 'ईट राईट स्टेशन' है.

Web Title: Indian railways: 80% cheaper medicines will be available at railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे