Coronavirus: सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के डीए, डीआर में वृद्धि पर रोक को लेकर नाराज हुईं रेलवे यूनियनें

By भाषा | Updated: April 24, 2020 05:48 IST2020-04-24T05:48:12+5:302020-04-24T05:48:12+5:30

अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, ''यह मनमाना और अनुचित फैसला है। इससे संकट की इस घड़ी में पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा।''

Indian Railway unions angry over ban on increase in DA, DR of government employees, pensioners | Coronavirus: सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के डीए, डीआर में वृद्धि पर रोक को लेकर नाराज हुईं रेलवे यूनियनें

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsरेलवे यूनियनों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते केन्द्र द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी पर रोक लगाने का विरोध करते हुए इसे ''मनमाना और मनोबल गिराने वाला'' फैसला करार दिया।दरअसल केन्द्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेशेंनभोगियों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 30 जून 2021 तक नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।

रेलवे यूनियनों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते केन्द्र द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी पर रोक लगाने का विरोध करते हुए इसे ''मनमाना और मनोबल गिराने वाला'' फैसला करार दिया।

दरअसल केन्द्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेशेंनभोगियों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 30 जून 2021 तक नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। लिहाजा उन्हें जितना डीए और डीआर अभी मिलता है, उतना ही मिलता रहेगा।

अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, ''यह मनमाना और अनुचित फैसला है। इससे संकट की इस घड़ी में पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा।''

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कैबिनेट सचिव और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव को फैसले की समीक्षा करने के लिए पत्र लिखा है क्योंकि डीए में वृद्धि टालने से केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति को काफी नुकसान होगा।

वहीं राष्ट्रीय रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव एम राघवैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह इस फैसले की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि महामारी पर काबू पाने के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एरियर के साथ डीए और डीआर का भुगतान किया जाएगा।

Web Title: Indian Railway unions angry over ban on increase in DA, DR of government employees, pensioners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे