अच्छी खबर, मुंबई-जबलपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन को मिली मंजूरी, जल्द जारी होगा टाइमटेबल

By विनीत कुमार | Published: October 1, 2020 09:54 AM2020-10-01T09:54:54+5:302020-10-01T09:54:54+5:30

कोरोना लॉकडाउन के बाद सभी ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था। अब हालांकि, कई ट्रेनें चलने लगी है और दूसरी ट्रेनों को भी चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में मुंबई-जबलपुर गरीब रथ को भी मंजूरी दी गई है।

Indian railway Garib Rath between Mumbai-Jabalpur approved, timetable will be released soon | अच्छी खबर, मुंबई-जबलपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन को मिली मंजूरी, जल्द जारी होगा टाइमटेबल

मुंबई-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस फिर पटरी पर दौड़ेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरेलवे बोर्ड की ओर से पश्चिम मध्य रेल को पांच स्पेशल ट्रेन चलाने की मिली अनुमतिजबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) गरीब रथ एक्सप्रेस को भी चलाने की अनुमति मिली

कोरोना संकट के बीच रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड की ओर से पश्चिम मध्य रेल को पांच स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई है। खास बात ये है कि इसमें जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) गरीब रथ एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है।

रेलवे की ओर से अभी इसे अन्य ट्रेनों की तरह स्पेशल ट्रेन के तौर पर ही चलाया जाएगा। बहुत जल्द इस ट्रेन की समय सारिणी को भी जारी कर दिया जाएगा। ये ट्रेन भी लॉकडाउन में अन्य ट्रेनों के साथ बंद की गई थी। ट्रनों की संख्या अभी कम होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन ट्रेनों की शुरुआत से थोड़ी रात आम लोगों को मिल सकेगी।

किन-किन ट्रेनों को मिली अनुमति

पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकीर प्रियंका दीक्षित के अनुसार रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद अब 01447/01448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुल शक्तिपुंज ट्रेन, 01464/01463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुरल वाया इटारसी ट्रेनों को चलाया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेंगी।

इसके अलावा 01465/01466 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया बीना स्पेशन ट्रेन, 02187/02188 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-जबलपुर गरीबरथ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही 05205/05206 जबलपुर-लखनऊ-जबलपुल स्पेशल ट्रेन और 02853/02854 भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। फिलहाल इन सभी ट्रेनों की समय सारिणी जारी नहीं की गई है।

Web Title: Indian railway Garib Rath between Mumbai-Jabalpur approved, timetable will be released soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे