भारतीय मूल की लेखिका अवनि की पुस्तक बुकर पुरस्कार के काफी नजदीक

By भाषा | Published: November 19, 2020 08:24 PM2020-11-19T20:24:11+5:302020-11-19T20:24:11+5:30

Indian-origin writer Avni's book is very close to the Booker Prize | भारतीय मूल की लेखिका अवनि की पुस्तक बुकर पुरस्कार के काफी नजदीक

भारतीय मूल की लेखिका अवनि की पुस्तक बुकर पुरस्कार के काफी नजदीक

(अदिति खन्ना)

लंदन,19 नवंबर दुबई में रह रही भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी की किताब ‘‘बर्न्ट शुगर’’ को बुकर पुरस्कार मिलेगा या नहीं इसपर फैसला बृहस्पतिवार की शाम होना है। दोशी के साथ कुल छह लेखकों की पुस्तकें इस वर्ष के बुकर पुरस्कार के लिए शॉटलिस्ट की गई हैं।

अमेरिका में जन्मी और वर्तमान में दुबई में रह रहीं अवनि की पुस्तक के साथ बुकर पुरस्कार की दौड़ में जिम्बावे के लेखक सिटसी दांगारेंबगा की ‘‘दिस मॉरनेबल बॉडी’’, अमेरिकी लेखक डायना कुक की ‘‘ द न्यू वाइल्डनेस’’, माजा मैन्जिस्टे की ‘द शैडो किंग’,ब्रांडन टेलर की ‘‘रियल लाइफ’’और न्यूयॉर्क में रह रहे स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट की ‘‘शगी बेन’’ शामिल हैं।

दोशी ने कहा, ‘‘मैंने कई साल में और कई हिस्सों में ‘बर्न्ट शुगर’ लिखी। इसके लिए वास्तिक प्रेरणा कहां से मिली यह बता पाना मुश्किल है लेकिन मुझे पुणे में अपनी दादी का फ्लैट याद आता है, और उनके शयनकक्ष में लगे शीशे में कुछ खराबी है और उसमें मेरा अक्स नजर आता है। एक पल के लिए मुझे अपने चेहरे में दो अलग लोगों की शक्लें दिखाई देती हैं। उस दिन मैंने कुछ लिखा जो मेरी किताब का पहला हिस्सा बना।’’

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार बुकर पुरस्कार काफी अलग होने वाला है।

आयोजकों का कहना है कि लंदन के राउंड हाउस से इसका प्रसारण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin writer Avni's book is very close to the Booker Prize

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे