भारतीय नौसेना को बोईंग से मिला दसवां पी-8आई युद्धक विमान

By भाषा | Updated: July 13, 2021 15:35 IST2021-07-13T15:35:57+5:302021-07-13T15:35:57+5:30

Indian Navy gets 10th P-8I warplane from Boeing | भारतीय नौसेना को बोईंग से मिला दसवां पी-8आई युद्धक विमान

भारतीय नौसेना को बोईंग से मिला दसवां पी-8आई युद्धक विमान

नयी दिल्ली, 13 जुलाई भारतीय नौसेना ने अमेरिकी एयरोस्पेस कम्पनी बोइंग से दसवां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8आई प्राप्त किया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

रक्षा मंत्रालय ने 2009 में आठ पी-8आई विमानों के लिए निविदा पर हस्ताक्षर किये थे और बाद में 2016 में चार अतिरिक्त विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए।

बयान में कहा गया, “पी-8आई विमानों में न सिर्फ बेहतरीन समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताएं हैं बल्कि आपदा के समय राहत एवं मानवीय सहायता कार्य में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना ने पिछले साल नवंबर में नौंवा विमान प्राप्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Navy gets 10th P-8I warplane from Boeing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे