भारतीय किसान यूनियन के नेता जसतेज सिंह संधू पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली चलाई, बाल-बाल बचे

By भाषा | Published: February 23, 2021 12:01 AM2021-02-23T00:01:23+5:302021-02-23T00:01:23+5:30

Indian Kisan Union leader Jastej Singh Sandhu opened fire on bike riders, narrowly escaped | भारतीय किसान यूनियन के नेता जसतेज सिंह संधू पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली चलाई, बाल-बाल बचे

भारतीय किसान यूनियन के नेता जसतेज सिंह संधू पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली चलाई, बाल-बाल बचे

कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 22 फरवरी भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के महासचिव जसतेज सिंह संधू सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर गोली चलाई। उस समय वह यहां प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक गुरमेल सिंह ने कहा हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गीय जसविंदर संधू के बड़े बेटे 45 वर्षीय किसान नेता पेहोवा के पास एक टोल प्लाजा की ओर जा रहे थे, जब यह घटना हुई।

डीएसपी ने कहा कि दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनकी कार का पीछा किया, जिसे वह खुद ही चला रहे थे, और उनमें से एक ने करीब से उन पर गोली चलाई, लेकिन गोली उनको नहीं लगी।

उन्होंने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम ने वाहन का निरीक्षण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Kisan Union leader Jastej Singh Sandhu opened fire on bike riders, narrowly escaped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे