भारतीय किसान युनियन ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद को भंग किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 23:16 IST2021-07-12T23:16:52+5:302021-07-12T23:16:52+5:30

Indian Farmers Union dissolves Uttar Pradesh Executive Council | भारतीय किसान युनियन ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद को भंग किया

भारतीय किसान युनियन ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद को भंग किया

गाजियाबाद, 12 जुलाई उत्तर भारत में किसानों के एक प्रभावशाली समूह भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने उत्तर प्रदेश में अपनी कार्यकारी परिषद एवं विभिन्न प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है।

बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र ​मलिक ने बताया कि यूनियन की चल रही समीक्षा को देखते हुए संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया और जल्द ही उत्तर प्रदेश की एक संशोधित कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।

मलिक ने बयान जारी कर बताया, ''उत्तर प्रदेश में बीकेयू की सभी कार्यकारी परिषदों को भंग कर दिया गया है । इनमें पुरुष, महिला और युवा शाखा शामिल हैं । इसके अलावा जिला एवं क्षेत्रीय प्रकोष्ठों को भी भंग किया गया है ।''

उन्होंने बताया कि बीकेयू के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन को छोड़ कर सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। मलिक ने बताया कि संगठन की समीक्षा के आधार पर सभी समितियों का जल्दी ही गठन किया जायेगा ।

नरेश टिकैत की अध्यक्षता वाला बीकेयू उस संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है जो केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Farmers Union dissolves Uttar Pradesh Executive Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे