जापान के ‘निक्केई एशियन रिव्यू’ का लेख- पीएम मोदी की नीतियों से भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘लकवाग्रस्त’’, जावड़ेकर ने की आलोचना

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:04 IST2020-03-12T06:04:56+5:302020-03-12T06:04:56+5:30

जावड़ेकर ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रिय एनएआर, भारत के संदर्भ में आपका लेख काहानियों और अनुमानों से भरा हुआ है। हालांकि उसमें एक मौलिक कमी है.. तथ्यों की।’’

Indian economy "paralyzed" by Modi policies: Japan Nikkei Asian Review article, Javadekar criticized | जापान के ‘निक्केई एशियन रिव्यू’ का लेख- पीएम मोदी की नीतियों से भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘लकवाग्रस्त’’, जावड़ेकर ने की आलोचना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsसूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के संबंध में प्रकाशित एक लेख को लेकर बुधवार को जापान निक्केई एशियन रीव्यू की आलोचना करते हुए कहा कि उसमें तथ्यों की कमी है। अपनी ताजा कवर स्टोरी में जापानी प्रकाशन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही चुनाव जीत लिए हों लेकिन उनकी नीतियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘लकवाग्रस्त’’ बना दिया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के संबंध में प्रकाशित एक लेख को लेकर बुधवार को जापान निक्केई एशियन रीव्यू की आलोचना करते हुए कहा कि उसमें तथ्यों की कमी है।

अपनी ताजा कवर स्टोरी में जापानी प्रकाशन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही चुनाव जीत लिए हों लेकिन उनकी नीतियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘लकवाग्रस्त’’ बना दिया है।

लेख में इस बात का जिक्र है कि कैसे 2014 और 2019 में भाजपा की डंके की चोट पर हुई जीत ने भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं सुलझाने में कोई मदद नहीं की है।

जावड़ेकर ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रिय एनएआर, भारत के संदर्भ में आपका लेख काहानियों और अनुमानों से भरा हुआ है। हालांकि उसमें एक मौलिक कमी है.. तथ्यों की।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘आप नीचे दिए गए तथ्यों से अपना ज्ञानवर्द्धन करें ताकि अगली बार जब आप भारत के बारे में लिखें तो आपकी कुछ साख रहे।’’

Web Title: Indian economy "paralyzed" by Modi policies: Japan Nikkei Asian Review article, Javadekar criticized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे