अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में भारतीय महावाणिज्य दूत का निधन
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:23 IST2021-05-10T20:23:29+5:302021-05-10T20:23:29+5:30

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में भारतीय महावाणिज्य दूत का निधन
नयी दिल्ली, 10 मई अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ में भारतीय महावाणिज्य दूत विनेश कालरा का सोमवार को काबुल के एक अस्पताल में निधन हो गया।
वह कोविड-19 से पीड़ित थे लेकिन अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कालरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, “मजार-ए-शरीफ के महावाणिज्य दूत विनेश कालरा के निधन से बेहद दुखी हूं। एक कर्तव्यनिष्ठ व समर्पित सहकर्मी, हम सबको उनकी कमी खलेगी। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कालरा ने मुश्किल परिस्थितियों में इस पद को ग्रहण करने के लिये खुद आगे आकर राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया था।
बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय उनके परिवार की हर संभव मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।