भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी से कहा- सफेद झंडा लेकर आओ और मारे गए घुसपैठियों के शव ले जाओ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2019 09:39 AM2019-08-04T09:39:14+5:302019-08-04T09:39:14+5:30

रविवार को हुए इस हमले में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के 5 से 7 जवान और आतंकियों को मार गिराया जिनके शव अभी भी एलओसी पर पड़े हुए हैं...

Indian Army offered Pakistan to take over the dead bodies with white flag of 5 to 7 Pak BAT army regulars and terrorists | भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी से कहा- सफेद झंडा लेकर आओ और मारे गए घुसपैठियों के शव ले जाओ

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसेना ने कहा कि पाकिस्तान सफेद झंडा लेकर आए और हमले में मारे गए इन शवों को ले जाए।पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) में आमतौर पर पाक फौज के ही जवान और आतंकी शामिल होते हैं।एलओसी पर पड़े पाक आतंकियों के शवों को भारी गोलीबारी के चलते हटाया नहीं जा सका है।

भारतीय सेना के जवाबी ऐक्शन में मारे गए पाकिस्तान के कम से कम 5 से 7 सैनिक और आतंकवादियों के शव अभी भारत में ही हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी को इनके शव को ले जाने को कहा है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान सफेद झंडा लेकर आए और हमले में मारे गए इन शवों को ले जाए।

बीते कल भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी आर्मी के बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) के अटैक को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना के जवाबी ऐक्शन में पाकिस्तान के कम से कम 5 से 7 सैनिक और आतंकवादी मारे गए। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम में आमतौर पर पाक फौज के ही जवान और आतंकी शामिल होते हैं। यह कार्रवाई पिछले 24 से 36 घंटों के दौरान हुई है। 

एलओसी पर पड़े पाक आतंकियों के शवों को भारी गोलीबारी के चलते हटाया नहीं जा सका है। ना ही उनकी पहचान हो पाई है। सबूत के तौर पर सेना ने उनमें से 4 शवों की सैटलाइट तस्वीरें भी ली हैं। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से कश्मीर की शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जा रही है और वह फायरिंग की आड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है।

Web Title: Indian Army offered Pakistan to take over the dead bodies with white flag of 5 to 7 Pak BAT army regulars and terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे