भारतीय सेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म लॉन्च, देखें तस्वीरें और जानें इसकी 5 खासियत

By विनीत कुमार | Published: January 16, 2022 02:56 PM2022-01-16T14:56:14+5:302022-01-16T14:58:19+5:30

भारतीय सेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म कई मायनों में खास है। ये बेहद आरामदेह है। इसका डिजाइन NIFT के सहयोग से तैयार किया गया है।

Indian Army new combat uniform images and top 5 interesting things | भारतीय सेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म लॉन्च, देखें तस्वीरें और जानें इसकी 5 खासियत

भारतीय सेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: सेना दिवस पर भारतीय थल सेना ने सैनिकों के लिए शनिवार को नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म (Indian Army new combat uniform) जारी कर दी। ये बेहद आरामदेह और जलवायु अनुकूल है। साथ ही इसकी डिजाइन को कंप्यूटर की मदद से तैयार किया गया है। नई पोशाक पहने हुए पैराशूट रेजीमेंट के कमांडो की एक टुकड़ी ने करियप्पा मैदान में आयोजित सेना दिवस परेड में हिस्सा भी लिया। 

भारतीय सेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म

1. भारतीय सेना की इस पोशाक को जैतून और मिट्टी के रंग सहित मिश्रित रंगों वाली है। इसे सैनिकों की तैनाती स्थल और वहां की जलवायु दशाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

2. कई देशों की सेनाओं की यूनिफॉर्म का विश्लेषण करने के बाद राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के सहयोग से इस नई पोशाक की डिजाइन को तैयार किया गया है। 

3. यूनिफॉर्म कहीं अधिक आरामदेह है और इसे हर तरह के भू-भाग में उपयोग किया जाएगा। यह एक ‘डिजिटल डिसरप्टिव’ पद्धति वाला पोशाक है। ‘डिजिटल डिसरप्टिव’ पद्धति को कंप्यूटर की मदद से डिजाइन किया जाता है।

4. इस यूनिफॉर्म में शर्ट के निचले हिस्से को पजामे के अंदर नहीं दबाना पड़ेगा, जबकि पुरानी पोशाक में ऐसा करना होता था। नई यूनिफॉर्म खुले बाजार में उपलब्ध नहीं होगी।  

5. सेना में महिला जवानों के लिए भी यह काफी आरामदायक है। पहले की यूनिफॉर्म की तरह यह भारी नहीं बल्कि काफी हल्का है। नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म पुरानी वर्दी का स्थान लेगी। इस यूनिफॉर्म का रंग ऑलिव ग्रीन है और दूसरे कई शेड्स को मिलाकर इसे कैमोफ्लॉज पैटर्न पर तैयार किया गया है।
 
बताते चलें कि इस इस पोशाक को भारतीय सेना में पूरी तरह से इसी साल अगस्त महीने में शामिल किया जा सकता है। अक्सर सेना किसी ऑपरेशन या ऑपरेशन एरिया में कॉम्बैट यूनिफॉर्म का इस्तेमाल करती है।

Web Title: Indian Army new combat uniform images and top 5 interesting things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे