भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का किया खंडन किया, कहा- LOC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

By रुस्तम राणा | Published: August 22, 2023 02:01 PM2023-08-22T14:01:28+5:302023-08-22T14:01:58+5:30

सेना के अनुसार, दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि वह एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड गोला-बारूद और दो हथगोले बरामद करने में सफल रही।

Indian Army denied the news of surgical strike in Pakistan | भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का किया खंडन किया, कहा- LOC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का किया खंडन किया, कहा- LOC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

Highlightsभारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया हैकहा- एलओसी के पास बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गयासेना के अनुसार, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है

नई दिल्ली:भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, लेकिन कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि सैनिकों ने दो आतंकवादियों का पता लगाया जो बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और ऊबड़-खाबड़ जमीन का इस्तेमाल करते हुए एलओसी पार कर भारतीय सीमा में आने की कोशिश कर रहे थे।

सेना के अनुसार, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि वह एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड गोला-बारूद और दो हथगोले बरामद करने में सफल रही।

भारतीय सेना की ओर से कहा गया, “कई खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से प्राप्त खुफिया इनपुट से पता चला कि बालाकोट सेक्टर के सामने से नियंत्रण रेखा पार करने की प्रतीक्षा कर रहे आतंकवादियों की मौजूदगी है। इन सूचनाओं के आधार पर अपने निगरानी ग्रिड को अत्यधिक अलर्ट पर रखा गया था और उपयुक्त स्थान पर कई घात लगाकर हमला किया गया।'' 

इससे पहले एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की और चार आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया, इसके बाद सेना ने एक बयान जारी कर इस रिपोर्ट का खंडन किया।

आपको बता  दें कि 18 सितंबर को कश्मीर के उरी में एक सैन्य अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के जवाब में, सितंबर 2016 में, भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए गए थे। उरी में हुए आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। 
 

Web Title: Indian Army denied the news of surgical strike in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे