पुलवामा आतंकी हमले का भारतीय वायु सेना ने लिया बदला, ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2019 02:39 PM2019-02-26T14:39:45+5:302019-02-26T18:57:15+5:30

भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

indian airforce strikes terrorist camp in pakistan india strikes back for pulwama terror attack twitter reactions | पुलवामा आतंकी हमले का भारतीय वायु सेना ने लिया बदला, ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन्स

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान गए थे जवान (फाइल फोटो)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग उठ रही थी। इसी बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजली दी है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने LoC पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं इंडियन आर्मी की

इंडियन आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता ट्वीट करते हुए लिखा है...

'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।
सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।




पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, "भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसपैठ की है। पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ से समय पर प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसके बाद वो भागने लगे। उन्होंने भागते हुए बालाकोट के पास कुछ बम भी गिराए। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।"


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें सलाम करता हूँ। आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री  @narendramodi जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है।


राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है... मैं इंडियन एयर फोर्स के सभी पायलेट्स को सल्यूट करता हूं।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय वायु सेना के पायलटों की सराहना करते एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भारतीय वायु सेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर हमें गौरवान्वित किया है।’’


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान पर हवाई हमला करने के लिए भारतीय वायु सेना की सराहना की। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘आईएएफ का मतलब भारत के अद्भुत लड़ाके (इंडिया’ज अमेजिंग फाइटर्स) भी हैं। जय हिन्द।’’

Web Title: indian airforce strikes terrorist camp in pakistan india strikes back for pulwama terror attack twitter reactions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे