भारतीय वायुसेना ने कोच्चि के स्टार्टअप को ‘वुल्फ एयरमास्क’ के लिए ऑर्डर दिया

By भाषा | Published: June 14, 2021 08:21 PM2021-06-14T20:21:48+5:302021-06-14T20:21:48+5:30

Indian Air Force orders Kochi-based startup for 'Wolf Airmask' | भारतीय वायुसेना ने कोच्चि के स्टार्टअप को ‘वुल्फ एयरमास्क’ के लिए ऑर्डर दिया

भारतीय वायुसेना ने कोच्चि के स्टार्टअप को ‘वुल्फ एयरमास्क’ के लिए ऑर्डर दिया

नयी दिल्ली, 14 जून भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कोच्चि के स्टार्टअप ‘आलअबाउट इनोवेशन’ को उसके एक उस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए ऑर्डर दिया जो कोरोना वायरस के वायुजनित प्रसार को रोक सकता है और इस महामारी के वायरल लोड को ‘‘99 प्रतिशत तक’’ कम कर सकता है। सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

स्टार्टअप द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आईएएफ ने कुछ ‘वुल्फ एयरमास्क (इलेक्ट्रॉनिक उपकरण) खरीदे हैं और इन्हें नई दिल्ली स्थित आईएएफ के कार्यालय में लगाया जायेगा।’’ इसमें कहा गया है कि प्रत्येक उपकरण भारतीय वायुसेना के नई दिल्ली कार्यालय में 1,000 वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करेगा।

इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना के साथ-साथ विभिन्न राज्यों ने भी इन उपकरणों के लिए आलअबाउट इनोवेशन से संपर्क किया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह सार्स सीओवी2 वायरस के खिलाफ परीक्षण किया गया एकमात्र उपकरण भी है। इसका आरजीसीबी (राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र) में परीक्षण किया गया था ... उनका निष्कर्ष यह है कि वुल्फ एयरमास्क एकमात्र उपकरण है जो कोविड के वायरल लोड को 99.9 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Air Force orders Kochi-based startup for 'Wolf Airmask'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे