चाबहार बंदरगाह को लेकर होने वाली अगली बैठक में भारत अफगानिस्तान को करेगा आमंत्रित

By भाषा | Updated: December 24, 2020 23:37 IST2020-12-24T23:37:57+5:302020-12-24T23:37:57+5:30

India will invite Afghanistan to the next meeting on Chabahar port | चाबहार बंदरगाह को लेकर होने वाली अगली बैठक में भारत अफगानिस्तान को करेगा आमंत्रित

चाबहार बंदरगाह को लेकर होने वाली अगली बैठक में भारत अफगानिस्तान को करेगा आमंत्रित

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह का संयुक्त रूप से इस्तेमाल के लिए भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच होने वाली अगली बैठक में अफगानिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारत की मेजबानी में होने वाली इस बैठक की तारीखें तय की जा रही हैं।

ईरान के ऊर्जा समृद्ध दक्षिणी तट के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित चाबहार बंदरगाह को संपर्क के लिहाज से मध्य एशिया का प्रमुख बिन्दु माना जा रहा है।

भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच पहली त्रिपक्षीय वार्ता 14 दिसंबर को आयोजित हुई और इस दौरान तीनों देशों ने व्यापार बढ़ाने के लिए इस बंदरगाह का संयुक्त तौर पर इस्तेमाल करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ अफगानिस्तान बड़ा पक्ष है और उसे बैठक के लिए बुलाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will invite Afghanistan to the next meeting on Chabahar port

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे