भारत ने माल्या को प्रत्यर्पित करने के ब्रिटेन सरकार के फैसले का स्वागत किया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 4, 2019 10:55 PM2019-02-04T22:55:55+5:302019-02-04T22:55:55+5:30

सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘‘विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर ब्रिटेन के गृह मंत्री के हस्ताक्षर करने का फैसला हमारे संज्ञान में है।’’ 

India welcomes UK government's decision to extradite Mallya | भारत ने माल्या को प्रत्यर्पित करने के ब्रिटेन सरकार के फैसले का स्वागत किया

फाइल फोटो

भारत ने शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रत्यर्पित करने के ब्रिटेन सरकार के आदेश का सोमवार को स्वागत करते हुए कहा कि वह मामले में कानूनी प्रक्रिया के "जल्द पूरा होने" का इंतजार कर रहा है।

ब्रिटेन के गृह विभाग ने लंदन में कहा कि गृह मंत्री साजिद जावीद ने धोखाधड़ी की साजिश रचने और धनशोधन के आरोपों में माल्या को प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया।

सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘‘विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर ब्रिटेन के गृह मंत्री के हस्ताक्षर करने का फैसला हमारे संज्ञान में है।’’ 

सूत्रों ने बताया, ‘‘ इस मामले में हम ब्रिटेन सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। हम उसके (माल्या के) प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ 

Web Title: India welcomes UK government's decision to extradite Mallya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे